चूरूः निकटवर्ती घड़वा जोहड़ा गोगामेड़ी धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोगा नवमी पर भव्य जागरण व मेले का आयोजन किया जा रहा है। गोगामेड़ी के भगत धर्मपाल सैनी ने बताया कि इस अवसर पर शनिवार को भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा, जिसमें चंचल नाथ टिला झुंझुनू के ओमनाथ महाराज, विचारनाथ महाराज, रामदास चीमा बाबा फतेहपुर, आकाश नाथ झारिया, अभयनाथ सोनासर झुंझुनू, ध्याननाथ, चूरू के विद्यानाथ आदि संतो द्वारा अपनी अमृत वाणी से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। धर्मपाल ने बताया कि रविवार को भव्य मेला भरेगा, जिसमें ऊंट-घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।