नई दिल्ली। भारत और दो दक्षिण अमेरिकी देशों चिली और पेरू के बीच प्रस्तावित व्यापक मुक्त व्यापार समझौतों पर अगले दौर की बातचीत अगस्त में होगी। दोनों देशों के साथ समझौतों पर अलग-अलग बातचीत चल रही है।
भारत-चिली के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी
एक अधिकारी ने बताया कि भारत-चिली के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी, जबकि भारत-पेरू के बीच आठवें दौर की बातचीत होगी। भारत और चिली ने प्रस्तावित व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर पहले दौर की बातचीत मई में की थी। भारत मुक्त व्यापार समझौता वार्ता के हिस्से के रूप में महत्वपूर्ण खनिजों को सुरक्षित करने के लिए चिली और पेरू के साथ चर्चा कर रहा है। दोनों देशों ने 2006 में एक व्यापार समझौता किया था और अब एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के लिए इसके दायरे को बढ़ाने पर बातचीत कर रहे हैं। दक्षिणी अमेरिकी देशों में चिली भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।


