खरकड़ा व रामपुरा वास रामगढ़ में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत।

ram
 स्थानीय पशु पालकों को मिलेगा फायदा – सुरज्ञान फागणा।
विधायक गोपाल मीणा के प्रयासों एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति के फलस्वरूप जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरकड़ा एवं रामपुरा वास रामगढ़ में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। खरकड़ा सरपंच सुनीता कुमावत एवं रामपुरा वास रामगढ़ समाजसेवी सुरज्ञान फागणा ने बताया की पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। पशुओं के बीमार हो जाने पर पहले उनको या तो जमवारामगढ़ लेकर जाना पड़ता था या फिर बिमार डॉ निजी पशु चिकित्सक को दिखाना पड़ता था। अब पंचायत में ही पशु चिकित्सा उप केन्द्र बनने से पशु पालकों में खुशी की लहर है।
पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत होने पर खरकड़ा सरपंच सुनीता कुमावत, बूज मंडल अध्यक्ष छीतरमल कुमावत, कांग्रेस जिला सचिव रामकंवार जाजोरिया, सियाराम उर्फ हरिनारायण मीणा एडवोकेट रमेश जाजोरिया, रामपुरा वास रामगढ़ से समाजसेवी सुरज्ञान फागणा ने बताया की पहले बीमार पशुओं को जमवारामगढ़ लेकर जाना पड़ता था। अब रामपुरा वास रामगढ़ में पशु चिकित्सा उप केन्द्र बनने से पशु पालकों को रामगढ़ जाने की समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *