जयपुर, । जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में सार्वजनिक निर्माण विभाग का नवीन खण्ड कार्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत ने कार्यालय खोलने एवं संचालन के लिए 6 नवीन पदों की स्वीकृति दी है।
नवीन पदों में अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी तथा वरिष्ठ सहायक का एक-एक पद एवं कनिष्ठ सहायक के 2 पद शामिल हैं।गहलोत के इस निर्णय से विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की निगरानी नियमित एवं समयबद्ध रूप से हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में विभिन्न नवीन खण्ड कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी।