इस दिन लॉन्च होंगे नए आईफोन्स, आएगा एक अलग तरह का फोन

ram

नई दिल्ली। ऐपल का सालाना इवेंट 9 सितंबर को होगा। इस इवेंट का टाइटल Awe Dropping रखा गया है। इवेंट Cupertino से सुबह 10 बजे पीटी पर शुरू होगा जो भारत में 9 सितंबर की रात लगभग 10.30 बजे लाइव होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल इस बार आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स पेश सकता है। साथ ही एक नया, बेहद पतला और हल्का वर्जन आईफोन 17 एयर भी लिस्ट में है। ये मॉडल डिजाइन में काफी बदलाव और पतले बेजल के साथ आ सकता है। लीक्स में बताया जा रहा है कि आईफोन 17 एयर को बहुत पतला रखने पर जोर दिया गया है। हाल ही में सैमसंग ने भी गैलेक्सी S25 Edge लॉन्च किया है जो बेहद पतला है। हालांकि, इस पतले मॉडल को लोगों ने उनता पसंद नहीं किया। देखना दिलचस्प होगा ऐपल के पतले आईफोन को लोग कितना पसंद करते हैं। प्रो मॉडल्स में बड़े कैमरा सेंसर, बेहतर, ऑप्टिकल सिस्टम और अपग्रेडेड प्रोसेसर की उम्मीद जताई जा रही है। सॉफ्टवेयर में फिलहाल कोई खास फीचर्स नहीं देखने को नहीं मिलेंगे। क्योंकि लिक्विड ग्लास डिजाइन पुराना हो चुका है। ऐपल अपा इवेंट ऑफिशियली Apple.com, Apple TV, You tube पर लाइवस्ट्रीम करेगा। भारतीय यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स पर 9 सितंबर की रात लाइव देख सकते हैं।जो लोग मोबाइल या टीवी पर देखना चाहें वे इन प्लेटफॉर्म्स पर लॉग इन करके स्ट्रीम देख सकते हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर भी आपको इसकी पूरी कवरेज मिलेगी। आधिकारिक कीमत और बिक्री की तारीख ऐपल इवेंट के बाद ऐलान की जाएगी। रिटेल लॉन्च आम तौर पर इवेंट के कुछ हफ्ते बाद होता है। भारत में कीमतों और प्रो-ऑर्डर की जानकारी ऐपल के ऑफिशियल इवेंट के बाद आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *