नव एवं महिला मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए किया आमंत्रित

ram

सवाई माधोपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान रविवार को “आओ बूथ चले अभियान” के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गर्दशिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आओ बूथ चले अभियान के दृष्टिगत 14 अप्रैल, रविवार को आओ बूथ चले अभियान के अंतर्गत मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मार्गर्दशिका का वितरण, मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी प्रदान करना, वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को भी आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गर्दशिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर गीता देवी अग्रवाल विद्यालय, रा.उ.मा.विद्यालय शहर सवाई माधोपुर, रा.उ.मा.विद्यालय आलनपुर सहित जिले के सभी बूथों पर नवयुगल दम्पत्तियों, नवीन मतदाताओं, वरिष्ठजन मतदाता, विशेष योग्यजन मतदाता एवं एक साथ एक ही परिवार के तीन पीढ़ी के मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर बुलाकर तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही नव मतदाताओं, महिला मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान दिवस, 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया तथा मतदाता शपथ दिलवाई गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की प्रक्रिया, अपने उम्मीदवार को जानो, मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया आदि सुविधाओं की जानकारी दी गई। मतदाताओं की सहायता के लिये वोटर हेल्प डेस्क गठन की जानकारी, विशेष योग्यजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वॉलिंटियर की नियुक्ति की जानकारी, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा की जानकारी दी गई। मतदान केन्द्र पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की साईट पर पोस्ट करने पर र्सटिफिकेट एवं बेस्ट सेल्फी को सम्मानित करने की जानकारी, हैप्पी आवर्स में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाने की जानकारी दी गई। मतदान केन्द्रों पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदान किया गया।
इस दौरान तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए मत की अनिवार्यता के बारे मतदाताओं को जागरूक किया। सभी मतदान केन्द्रों पर सुपरवाईजर, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, बूथ अवेयरनेन्स के गु्रप का सदस्यों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *