जल जीवन मिशन के कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी: जिला कलक्टर

ram


सवाई माधोपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत जलयोजनाओं एवं उनकी क्रियान्विति के संबंध में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत/प्रगतिरत योजनाओ की क्रियान्विति के संबंध में चर्चा कर लम्बित तकनीकी स्वीकृतियां सक्षम स्तर से जारी करवाकर समस्त निविदाओं के कार्यादेश नियमानुसार शीघ्र सुनिश्चित करवाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने शेष कार्याे की डीपीआर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं के कार्याे में प्रगति लाकर समय पर पूरा करने तथा इनसे नल कनेक्शन लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही एफएचटीसी लक्ष्यों के शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने एवं कनिष्ठ अभियन्ता स्तर तक प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए।
उन्हांेने जल जीवन मिशन के तहत आवंटित लक्ष्यों की ब्लॉक वाईज प्रगति की समीक्षा करते हुए खण्डार तथा चौथ का बरवाड़ा की कमजोर स्थिति नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारयिों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर भूमि आवंटन, रोड कटिंग और उनकी मरम्मत, विद्युत कनेक्शन इत्यादि कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता धर्मवीर सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत 365 योजनाओं में से 363 योजनाओं के कार्यादेश जारी किए जा चुके है। विŸाीय वर्ष 2023-24 के तहत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 48058 का लक्ष्य आवंटित है जिसके विरूद्ध 17 हजार 822 (37.08 प्रतिशत) जल संबंध जारी किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिले में 57 ग्रामों में शत-प्रतिशत एफएचटीसी जारी की जा चुकी है। जिनमें से 36 ग्राम राज्य स्तर पर रिपोर्टेड श्रेणी में ऑनलाईन दर्शित है तथा 19 ग्राम के हर घर जल प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, सहायक कलक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर, एसडीएम सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता हरज्ञान मीना सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *