पाली। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवजीवन योजना को लेकर एडीएम (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि योजना से जुड़े अधिकारी आपसी समन्वय कर नवजीवन योजना के लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करें। साथ ही योजना के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने योजना में जरूरतमंद लाभान्वित हो इसके लिए योजना में विशेष सर्वे कराने के भी निर्देश दिए। इसके लिए पंचायत स्तर के अधिकारियों से समन्वय कर प्रस्ताव बनाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ज्योतिप्रकाश अरोड़ा ने एजेंडा के बारे में बताया । बैठक में योजना से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से एडीईओ प्रवीण जांगिड , उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , विजेन्द्र पाल सिंह , एलडीएम डी के बैरवा व अन्य संबधी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
नवजीवन योजना को लेकर बैठक आयोजित दिये आवश्यक निर्देश
ram