मेडिटेशन द्वारा विश्व एकता व विश्वास विकास परियोजना का राष्ट्रीय मीडिया लॉन्चिंग हुआ

ram

नई दिल्ली। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की चालू वर्ष की थीम मेडिटेशन द्वारा विश्व एकता व विश्वास विकास परियोजना का आज नेशनल मीडिया लॉन्चिंग हुआ। संस्था की स्थानीय सीरीफोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित राजयोग शिक्षा केंद्र पर श्रमजीवी पत्रकार व मीडिया कर्मियों केलिए आध्यात्मिकता से मन की शांति, भ्रम से स्पष्टता विषय पर आयोजित एक अनुभवात्मक कार्यशाला के साथ ही इस परियोजना का मीडिया शुभारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर अपनी आशीर्वचन देते हुए दिल्ली, यूपी, रूस व बाल्टिक देशों में स्थित ब्रह्मा कुमारी संस्था की अनेक राजयोग ध्यान केंद्रों के संचालिका राजयोगिनी बी के चक्रधारी दीदी ने कहा कि मीडिया कर्मी समाज को जागृत करता है, प्रत्येक घटना से लोगों को अवगत कराता है, सत्यता का खोज और उसे उजागर भी करता है। उन्होंने कहा कि यह समय सूचना व समाचार प्रसारण का है, जिसमें समाचार की श्रृंखला बनी रहती है।पत्रकार एवं खबर सुनने वालों की शक्ति नकारात्मक सामग्री कंज्यूम करने से ण हो जाती है, क्योंकि उनकी आत्मा कमजोर है। आत्मा को शक्तिशाली बनाने और नकारात्मक वातावरण को सकारात्मक करने केलिए आध्यात्मिक ज्ञान व मेडिटेशन का नियमित अभ्यास जरूरी है। जिससे व्यक्ति अपने स्वधर्म यानि आत्मिक शांति, प्रेम, पवित्रता, शुद्धता, सद्भाव, आनंद आदि गुणों का अनुभव वा सही उपयोग कर सकता है।

उन्होंने कहा कि हम सब आत्माये, परमात्मा की संतान है, आपस में भाई-भाई हैं, जब मेडिटेशन के द्वारा परमात्मा के जुड़ते हैं तो परमात्मा की शक्तियां और गुण हमारे अंदर आ जाते हैं। क्यों कि, परमात्मा प्रेम, शांति, सुख, आनंद और पवित्रता का शाश्वत स्रोत व दाता है।सीरीफोर्ट राजयोग केंद्र की संयोजिका बी के रमा ने सबको सामूहिक ध्यान का अभ्यास कराते हुए मन की शांति, स्थिरता व एकाग्रता का अनुभव कराया।दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने इस मीडिया सशक्तिकरण अभियान की सफलता हेतु शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि मैं ब्रह्मा कुमारी संस्था से लगभग 25 साल से सम्पर्क में हूं। यह संस्था आत्मा परमात्मा की अनुभूति हेतु मेडिटेशन कोर्स कराती हैं और जीवन के सभी प्रश्नों के उत्तर देती है, जिससे मैंने समाधान पाया और प्रसन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस संस्था के जुड़े सभी सदस्यों के चेहरे पर आध्यात्मिक और रूहानी चमक होती है। उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना के बारे में समाचार देना तो आसान है, परंतु ब्रह्मा कुमारी संस्था उसमें जीवन का सत्य व रूहानी राहत की शक्ति जोड़ देती हैं। उन्होंने कहा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और ब्रह्माकुमारी संस्था दोनों लगभग समान मानवीय मूल्यों पर काम करते हैं।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने भी अपनी शुभ कामनाओं में कहा कि मेडिटेशन किसी धर्म से जुड़ा नहीं है, यह हर व्यक्ति व व्यवसाय की प्रगति के लिए बहुत जरूरी है। ब्रह्मा कुमारी संस्था का आध्यात्मिक ज्ञान व सरल योग ध्यान पद्धति इस दिशा में प्रभावी है। उन्होंने कहा कि जनता व समाज की भलाई वाली सकारात्मक ख़बरों को प्राथमिकता व प्रमुखता देने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार एवं के मुख्य संपादक प्रोफेसर प्रदीप माथुर ने ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा देश भर में की जा रही मीडिया सशक्तिकरण सेवाओं का सराहना करते हुए चलित वर्ष की अभियान की सफलता हेतु मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का मीडिया प्रभाग पत्रकारों की मानसिक स्वास्थ्य के बारे में ध्यान देता है , जो खुशी की बात है। देश, समाज और पत्रकारों के चरित्र उत्थान करने के लिए मेडिटेशन का अभ्यास आवश्यक है। कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य बताते हुए ब्रह्मा कुमारी संस्था की राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया संयोजक, बी के सुशांत ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था इस मुहिम के अंतर्गत पूरे साल, देश भर में आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन के द्वारा मीडिया कर्मियों का आंतरिक सशक्तिकरण यानी आंतरिक हेल्थ, वेल्थ व हैप्पीनेस विकसित करने की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को स$फल बनाने हेतु देश की विभिन्न प्रांतों में स्थित पत्रकार संगठन, मीडिया हाउसेस एवं प्रेस क्लबों का भी सहयोग ली जाएगी। मीडिया कर्मियों की व्यक्तिगत वा व्यवसायिक समस्याओं का समाधान केलिए तथा पत्रकारों में मनोबल व आत्मबल बढ़ाने हेतु, जगह जगह पर मीडिया सेमिनार, वर्कशॉप, सम्मेलन व स्नेह मिलन के साथ सामूहिक राजयोग मेडिटेशन आदि कार्यक्रम रखी जाएगी, उन्होंने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *