जस्सुसर मंडल से नंदलाल व्यास ने पहली बार भाजपा जीत का बीकानेर में परचम फहराया था- मुकेश ओझा

ram

भारतीय जनता पार्टी जस्सुसर मंडल विधायक प्रवास कार्यशाला के कार्यक्रम धुमधाम से संपन्न

बीकानेर । बुधवार दिनांक 23 अगस्त को विधायक प्रवास कार्यशाला के तहत शहर भाजपा जस्सूसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा की अध्यक्षता में पश्चिम विधानसभा प्रवासी कार्यशाला के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के गढ़ मुक्तेश्वर के भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया और पश्चिम बीकानेर के चुनाव प्रभारी गोपाल मारू के सानिध्य में जस्सूसर मंडल में विधायक प्रवास कार्यशाला में मंडल बैठक रत्ताणी व्यास भवन में मंडल विधायक प्रवास कार्यशाला संपन्न हुई।
इस कार्यशाला में त्रिस्तरीय बैठक मंडल पदाधिकारियों,शक्ति केंद्र संयोजकों , बूथ अध्यक्षों की बहुत की बैठक संपन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्र पर पुष्प माला और पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मंच पर गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, मंडल के प्रभारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य, पश्चिम बीकानेर चुनाव प्रभारी गोपाल मारू, जस्सुसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, पश्चिम बूथ प्रभारी राजकुमार पारीक ,जिला उपाध्यक्ष विजय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी, जिला मंत्री कौशल शर्मा, अनु सुथार, उपस्थित रहे । विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता। भारतीय जनता पार्टी में मंडल संगठनात्मक कार्यों की धूरी होता है । जस्सूसर मंडल का संगठनात्मक कार्य बहुत ही सराहनीय है।इसके लिए समस्त जस्सूसर मंडल के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत साधुवाद ।मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा ने मनशास्त्र सभी गणमान्य जनों का भाजपा पार्टी दुपट्टा और पार्टी की टोपी पहनाकर अभिनंदन किया।
मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा जस्सुसर मंडल के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि जसुसर मंडल बीकानेर की राजनीति में एक निर्णायक मंडल है जसुसर मंडल में रहने वाले साधारण से कार्यकर्ता सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के 1993 में भाजपा विधायक स्व नंदलाल व्यास ने पहली बार बीकानेर में बीजेपी का झंडा फहराया बीकानेर भाजपा विधायक के रूप में राजस्थान की विधानसभा में पहली बार बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी की आवाज को पहुंचाया, 1996 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में युवा सांसद का खिताब जीतने वाले बीकानेर लोकसभा में सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी की आवाज बुलंद कर जीत हासिल करने वाले स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी भाटी जस्सुसर मंडल में रहने वाले कार्यकर्ता थे । मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा द्वारा मंडल के प्रभारी डॉक्टर सत्य प्रकाश जी के सानिध्य में प्रवासी विधायक श्री हरेंद्र सिंह तेवतिया और चुनाव विधानसभा प्रभारी गोपाल मारू को जस्सूसर मंडल के द्वारा किए गए संगठनात्मक एवं जन सेवा कार्यों की तीन पुस्तिकाएं भेंट की फोटो युक्त बूथ कार्यकारिणी, पन्ना प्रमुख की हार्ड कॉपी भी भेंट की । प्रवासी विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने उपस्थित मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं का पार्टी दुपट्टा मंच पर बुलाकर अपने हाथों से पहना कर अभिनंदन किया और कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी है। जमीनी कार्यकर्ता ही चुनाव जीताता है और पार्टी को मजबूत बनाये रखता है।।
कार्यशाला में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को मिस्डकाल नंबर 8140 200 200 डायल करवा कर भाजपा के सदस्य बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *