नाहरगढ़। नाहरगढ़ क्षेत्र में गत रात्रि और सुबह हुई अत्यधिक तेज बारिश के कारण आमजन को भारी नुकसान हुआ है। जिला परिषद सदस्य मन्नालाल मीणा ने नायब तहसीलदार गणेश खंगार को ज्ञापन सौंप कर तेज बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख कर बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण जिला परिषद वार्ड नंबर 19 की 10 ग्राम पंचायतों के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के अनाज, फैसले आदि बह जाने और भीग जाने से नुकसान हुआ तो कई कच्चे और पक्के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं नदी नालों में उफान के कारण कई पशु बह गए अथवा मौत का शिकार हुए। ऐसे में जिला परिषद सदस्य मन्नालाल मीणा ने ज्ञापन के माध्यम से आमजन को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलवाने की मांग की।

नाहरगढ़ : जिला परिषद सदस्य ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजे देने की मांग की
ram


