– सोमवार को दोपहर 12बजे से शाम 5 बजे तक आवागमन रहेगा बंद
नाहरगढ। कस्बे को बारां रोड मुख्य मार्ग पर स्थित प्रमुख बरनी नदी की टूटी पुलिया पर वैकल्पिक मार्ग बनाने का कार्य संबंधित विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हालांकि पूर्व में भी नदी की टूटी पुलिया पर वैकल्पिक मार्ग बनाकर आवागमन बहाल किया था। परंतु गत दिनों हुई तेज बरसात से पुलिया के किनारे का एक छोर फिर से पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। वही दूसरी ओर के किनारा भी क्षतिग्रस्त हुआ। ऐसे में बरसात थमते ही विभाग द्वारा फिर से वैकल्पिक मार्ग बनाकर आवागमन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जल्दी से जल्दी कार्य कर रास्ता बहाल करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा मौके दो बड़ी जेसीबी के द्वारा वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है।
आवागमन से कार्य में आ रही परेशानी- बरनी नदी पर वैकल्पिक मार्ग बनाने का मौके पर कार्य कर रहे संवेदक व कार्मिकों ने बताया कि कार्य बहुत ही युद्धस्तर पर किया जा रहा है। परंतु लगातार मार्ग पर लोगो के आवागमन से समस्या उठानी पड़ रही है। रविवार को भी काम करने के दौरान लगातार पैदल रहेगी वह वाहन चालक मनाही के बावजूद पुलिया पार करने लगे । इसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक कार्य के दौरान मोटरसाइकिल निकालते समय नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटे आई है, जिसे नाहरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बारां रेफर कर दिया गया
वर्तमान में पैदल पुलिया पार कर रहे लोग- वर्तमान में पुलिया के किनारे क्षतिग्रस्त होने के बाद से लोग नदी की पुलिया को पैदल ही पार कर आ जा रहे है। बसे भी नदी के उस पार आती है। ऐसे में यात्री भी वहां से पैदल नदी पार कर दूसरी ओर अपने परिचित को बुलाकर निजी साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है। वही कई लोग जोखिम उठा कर मोटरसाइकिल भी पार कर ले जा रहे है।
सोमवार को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक आवागमन रहेगा बंद – एक्सईएन बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि दिन में वैकल्पिक मार्ग को बनाने के लिए डंपर आदि चलाए जा रहे है। वही जेसीबी से कार्य किया जा रहा है। लगातार आवागमन से दुर्घटन का खतरा बना रहता है। ऐसे में सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिया पर से पूर्णतया आवागमन बंद रहेगा।

नाहरगढ : बरनी नदी की टूटी पुलिया पर वैकल्पिक मार्ग का कार्य युद्धस्तर पर
ram


