– नाहरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का खुलासा
नाहरगढ़। कस्बे में करीब तीन माह पूर्व बारां रोड पर रेतखाल के पास रात के अंधेरे में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो जाने के मामले में नाहरगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिए गए हैं। थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि नाहरगढ़ निवासी फरियादी राधेश्याम पुत्र देवीलाल धाकड़ द्वारा दी गई रिपोर्ट पर जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेकर चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन में व शाहबाद व्रतअधिकारी रिछपाल मीणा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी और तकनीक की सहायता व मुखबिरों की सहायता से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी किए ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया साथ ही चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें आरोपी गुना जिले के विलास निवासी लालू पुत्र गेंदालाल जाति यादव और झालावाड़ जिले के पृथ्वीपुरा निवासी सुजान सिंह पुत्र गोरेलाल लाल जाति गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया । वही थानाधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है । पुलिस टीम में नाहरगढ़ थाना अधिकारी धर्मपाल यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कुंभाराम, रविशंकर शर्मा, आशुराम,बलराम और मनीष कुमार शामिल रहे।

नाहरगढ़ : चोरी किए ट्रैक्टर ट्राली बरामद , दो अभियुक्त गिरफ्तार
ram


