नाहरगढ़ : डोल मेला मैदान का प्रशासन ने फिर किया सीमाज्ञान, ग्रामीणों का विरोध जारी, सीमाज्ञान कर संपूर्ण भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

ram

नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे में स्थित डोल मेला मैदान के सीमाज्ञान का मामला लगातार विवादों में बना हुआ है । विभिन्न सामाजिक संगठनों और ग्रामवासियों द्वारा कुछ दिन पूर्व प्रशासन को सीमा ज्ञान की मांग का ज्ञापन सौंपा था। मंगलवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय टीम किशनगंज तहसीलदार हुक्मचंद मीणा के नेतृत्व में नाहरगढ़ डोल मेला मैदान पहुंची जहां नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी की टीम ने डोल मेला मैदान का सीमाज्ञान कर रिपोर्ट तैयार की। तहसीलदार हुक्मचंद मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुसार मंगलवार नाहरगढ़ पहुंचकर गठित टीम द्वारा सीमा ज्ञान किया गया है। वहीं सीमाज्ञान करवा कर मौके पर तैयार मौका रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि डोल मेला मैदान के विकास कार्य हेतु पूर्व में ज्ञापन सौंपे गए। इसके बाद गत जुलाई माह में भी प्रशासन द्वारा तत्कालीन नायब तहसीलदार गणेश खंगार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर सीमा ज्ञान किया गया, सीमाज्ञान के दौरान डोल मेला मैदान के एक हिस्से पर व्यक्ति विशेष के नाम जमीन होने और अग्रवाल समाज के काबिज होने का मामला आने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा सीमा ज्ञान को संतोषप्रद नहीं होने का हवाला देते हुए स्वीकार नहीं किया। अग्रवाल समाज द्वारा भी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए सीमाज्ञान पर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद पुनः ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। नायब तहसीलदार मीणा ने बताया कि डोलमेला मैदान की परिधि चिह्नित कर दी गई है, आगे की कार्रवाही ग्राम पंचायत द्वारा की जानी है। इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी जगदीशचंद सहरिया ने बताया कि सीमाज्ञान के दौरान डोल मेला मैदान की भूमि के कुछ हिस्से पर अग्रवाल समाज द्वारा किए जा रहे निर्माण को लेकर नोटिस के माध्यम से मौके पर कार्य बंद करवाया और 7 दिन का नोटिस दिया गया है। 7 दिन बाद नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
कानूनगो ने कहे अपशब्द, ग्रामीण भड़के- माफी मांगने पर हुए शांत- सीमा ज्ञान के दौरान प्रशासनिक टीम में उपस्थित नाहरगढ़ तहसील में कार्यरत ऑफिस कानूनगो द्वारा उपस्थित लोगों से अपशब्द बोलने के मामले में ग्रामीण भड़क गए और संबंधित के खिलाफ जमकर विरोध जताया । मौके पर उपस्थित तहसीलदार अन्य कर्मचारियों द्वारा समझाईश की गई लेकिन ग्रामीण नहीं माने और माफी मंगवाने की बात पर पड़े रहे कुछ देर बाद सहायक थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर समझाईश की और कानूनगो के माफी मांगने पर लोग शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *