नाहरगढ़। नाहरगढ़ क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम सिमलोद में पहली बरसात के बाद ही सिमलोद तालाब की पाल क्षतिग्रस्त हो गई। तालाब की पाल पर मोरी के।पास मिट्टी धंसने से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। साथ ही आसपास की मिट्टी धंस गई और बहने लगी है। फिलहाल तालाब में थोड़ी ही पानी की आवक हुई है वहीं बारिश का दौर भी लगातार पर जारी है। ऐसे में ग्रामवासियों में भय व्याप्त हो गया। जिसपर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। जिनपर विभाग द्वारा तालाब की पाल की मरम्मत करवाकर दुरुस्त की गई। सिंचाई विभाग सहायक अभियंता रोहित खंडेलवाल ने बताया कि तालाब की पाल पर गड्ढा होने की सूचना मिलने पर संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार मीणा और कनिष्ठ अभियंता सुनील मेहता भी मौके पर पहुंचे। जेईएन सुनील मेहता ने बताया कि गत वर्ष पाल के दूसरी और पिचिंग कार्य करवाया था। पाल पर मिट्टी धंसने की वजह से गड्ढा हुआ था। एक्सईएन राजेंद्र मीणा के निर्देश पर मौके पर 2 जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से गड्ढे में मिट्टी भरवा कर मरम्मत करवाई गई। खतरे की कोई बात नहीं है। वहीं नायब तहसीलदार गणेश खंगार ने भी मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य का जायजा लिया।

नाहरगढ़ : सिमलोद तालाब की पाल पर मिट्टी धंसने से हुआ गड्ढा, मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग अधिकारियों ने करवाई मरम्मत
ram


