जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से मर्डर की धमकी

ram

जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक युवती को धमकी भरा कॉल किया गया। कॉल करने वाले बदमाश ने धमकाया- तेरे मर्डर की 5 लाख रुपए सुपारी मिली है। पुलिस को बताया तो PG से उठा लूंगा। धमकी भरे कॉल की शिकायत पीड़िता ने शिवदासपुरा थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल सुरेश सिंह कर रहे है। पुलिस ने बताया- श्याम नगर की रहने वाली आयुषी अग्रवाल (26) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो शिवदासपुरा इलाके में स्थित एक PG में रहकर मेडिकल में PG (MDS) कर रही है। 9 सितम्बर की रात 10.39 बजे उसके मोबाइल पर अननॉन नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अनजान व्यक्ति ने कहा- मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। तेरा मर्डर करने के लिए मुझे 5 लाख रुपए की सुपारी दी गई है। पीड़िता ने कॉल काट दिया। उसके बाद धमकी देने के लिए दो बार लगातार कॉल किया गया। डर के मारे आयुषी ने कॉल पिक नहीं किया। मैसेज कर दी धमकी
कॉल नहीं उठाते देखकर बदमाश ने धमकाने के लिए दो मैसेज किए। पहले मैसेज में लिखा- कॉल अटेंड कर। उसके बाद दूसरा टेक्स्ट मैसेज किया- ‘पुलिस को अगर कॉल किया तो PG से उठा लूंगा।’ मर्डर की धमकी मिलने पर पीड़िता ने तुरंत परिवार को कॉल किया। परिवार को कॉल कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी मिलने के बारे में बताया। परिजन देर रात ही PG से उसे अपने घर ले गए। साइबर क्राइम पोर्टल पर मोबाइल नंबर के आधार पर शिकायत दी। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आतंकवादी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल सुरेश सिंह का कहना है- पीड़िता आयुषी शिवदासपुरा में PG में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उसकी शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस जल्द मामले के खुलासे करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *