दौसा। नगर विकास न्यास दौसा-बांदीकुई की कलेक्टर एवं न्यास अध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बांदीकुई क्षेत्र में आवासीय योजना लाने और खेड़ली सूरजपुरा आवासीय योजना में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। न्यास अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने जिले में सुनियोजित नगरीय विकास के लिए नगर विकास न्यास की स्थापना की है। न्यास ने इस संबंध में तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है। गत दिनों राज्य सरकार ने दौसा शहर के निकट राजस्व ग्राम खेड़ली सुरजपुरा में बहुउद्देशीय आवासीय योजना विकसित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब यहां बिजली, पानी एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का शीघ्र विकास करना है। उन्होंने अधिकारियों के साथ इस आवासीय योजना के ले आउट प्लान पर विस्तृत चर्चा की और प्लानिंग के साथ पेयजल, बिजली एवं सड़क बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांदीकुई क्षेत्र में भी ऐसी ही एक आवासीय योजना की आवश्यकता पर बल देते हुए नगर विकास न्यास के सचिव मूलचंद लूनिया को प्लानिंग शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के लिए उचित स्थान का चयन करने के निर्देश दिए ताकि लोगों के लिए अधिकाधिक उपयोगी हो। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव मूलचंद लूनिया ने न्यास की ओर से खेड़ली सुरजपुरा में बहुउद्देशीय आवासीय योजना विकसित करने के लिए की जा रही कार्यवाही तथा न्यास की अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद मीणा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एमएल मीणा एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एमएल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दौसा में नगर विकास न्यास की बैठक, आवासीय योजनाओं के विकास पर जोर
ram


