गौतम अडानी से आगे निकले मुकेश अंबानी, दौलत में हुआ इतना इजाफा

ram

भारत और एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति की रेस में गौतम अडानी और मुकेश अंबानी लगातार बने हुए है। शीर्ष पर कब्जा जमाने के लिए दोनों दिग्गजों के बीच दौड़ जारी है। दोनों ही बिजनेस टायकून के बीच शीर्ष पद को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। गौतम अडानी तीन दिन पहले ही भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। हालांकि अब एक बार फिर से मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पछाड़ दिया है। गौतम अडानी फिर से मुकेश अंबानी से पीछे हो गए है।

इस संबंध में ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है। आठ जनवरी की सुबह को इंडेक्स पर मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 97.5 बिलियन डॉलर थी। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटों के दौरान 536 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इतना इजाफा होने के बाद वो भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। वैश्विक तौर पर बात करें वो मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति है।

गौतम अडानी की दौलत हुई कम

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी को 24 घंटों में 3.09 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। उनकी संपत्ति 94.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। हालांकि वो देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए है और दुनिया में उनका 14वां स्थान है। वहीं अगर फोर्ब्स की लिस्ट पर गौर करें तो वहां भी मुकेश अंबानी गौतम अडानी से आगे है।

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी दुनिया के अमीर लोगों की सूची में 16वें स्थान पर है। उनकी नेटवर्थ 78.2 बिलियन डॉलर की है। वहीं मुकेश अंबानी 100.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 12वें अमीर व्यक्ति है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *