टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र में हुई लूट प्रकरण में चोरी की गई मोटर साईकिल के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को सत्यनारायण पुत्र रघुनाथ जाट (31) निवासी 49 जसवंत नगर डाईट रोड़ द्वारा थाना कोतवाली में इस आशय की रिपोर्ट पेश की गई कि मेरे भाई की मोटर साईकिल मेरे मकान के बाहर खड़ी की थी, जिसको रात्रि के समय अज्ञात चोर चुराकर ले गये। दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। लूट प्रकरण में हुई मोटर साईकिल की घटना पर गम्भीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव के निर्देशानुसार, अति. पुलिस टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें हैड कांनि. शिवराज, कानि. महादेव, ओमप्रकाश एवं महिला कानि. राजन्ति को शामिल किया गया। प्रकरण के घटनास्थल के आस-आस लगे सीसी टीवी फुटेज तथा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए थाना हाजा क्षैत्र में हुई लूट प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे आरोपी समीर नकवी पुत्र अब्दुल सलाम (22) निवासी प्लाट नं. 6 परसरामपुरी जलमहल आमेर रोड़ जयपुर थाना ब्रहम्पुरी जयपुर को जरिये प्रोडक्शन वारंट के जिला कारागृह टोंक में प्राप्त कर उक्त मोटरसाईकिल चारी के आरोप में गिरफ्तार कर मोटर साईकिल को बरामद किया गया है।

मोटर साईकिल चोर को किया गिरफ्तार
ram