हरसौर। रविवार को निकटवर्ती ग्राम लुनियास में पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रामावत के जन्मदिन पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अजयसिंह किलक ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ गांव के श्मशान घाट में 51 पौधे लगाकर अभियान का आगाज किया। इस मौके पर विधायक किलक ने कहा कि पेड़ मनुष्यों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें फिट और खुश रखने में मदद करते हैं। हमें खुद पर उपकार करने के लिए पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए। पेड़-पौधो के बिना सृष्टि की कोई कल्पना नही की जा सकती हैं। इस दौरान प्रधान जसवंत सिंह थाटा, बीडीओ दिशी शर्मा, बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र चौधरी, मोतीराम गौरा, चेनाराम भींचर, रामनिवास घासल, राजेंद्र रामावत, सरपंच नाथूराम वैष्णव, कैलाश मेघवाल, जेईएन रामुराम मीणा, वीडीओ महेश दाधीच, पटवारी सुनीता सारण, हनुमान पुनिया, मुकेश गोदारा, मंगाराम थारोल, आशीष बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ
ram