बीकानेर। बीकानेर शहर में गुरुवार को दिनदहाड़े कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। दरअससल, यह मामला बीकानेर शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने छोटूमोटू जोशी होटल के आगे पंचर निकालने वाले एक जने के साथ बेरहमी से मारपीट की। अचानक हुई इस वारदात से एकबारगी मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। जानकारी मिल रही है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक कुछ दिन पहले भी इनके बीच झगड़ा हुआ था। बरहाल वारदात में घायल हुए युवक को पीबीएम ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक जहां उसका इलाज किया जा रहा था।


