खेल राज्यमंत्री ने हिंडोली में जन सुनवाई कर सुनी समस्याएं, मौके पर ही किया समाधान

ram
जयपुर। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री  अशोक चांदना ने बुधवार को बूंदी जिले के हिंडोली पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई कर ग्रामीणों के अभियोग सुने और उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
उन्होंने जन सुनवाई में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत पहुंचाई जाए। राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पात्र लोगों को पूरा लाभ मिले। इन योजनाओं से ऐसा कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि काश्तकारों के समय पर जले हुए ट्रांसफार्मरो को समय पर  दुरूस्त किया जाए एवं नए कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुराने पुलिस थाने के निकट गुजरने वाली लाइन के शिफ्टिंग के लिए निर्देश दिए। साथ ही एनएच 52 तालाब गांव बाईपास पर रोड के निकट स्थित मकानों के लिए सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान  चांदना ने कहा कि जल्द ही किसानों को राहत देने के लिए गुढा बांध की नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। उन्होने मेडिकल कॉलेज के गुरुवार को शिलान्यास करने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे सबसे अधिक हिंडोली नैनवा के लोगो को राहत मिलेगी। उन्होंने बावड़ी खेड़ा के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही खेल मैदान की चारदीवारी करने के भी निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान सड़कों पर ग्रेवल डालने, सामाजिक पेंशन, खेत के लिए रास्ते से अतिक्रमण हटाने, शाला दर्पण पर नाम संशोधन, मनरेगा, पालनहार योजना, बिजली, नाली निर्माण, सड़क से अतिक्रमण हटाने एवं बिजली बिल संबंधी कृषि कार्य करते मृतक को मुआवजा राशि दिलाने आदि से संबंधित 170 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इनके संबंध में  चांदना ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए। कुछ समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही समाधान भी किया।
जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *