चूरूः प्रदेश में 8 व 9 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा हैं। जिसके चलते प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन, बारिश और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना बनी हुई है। सोमवार सुबह चूरू में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की विजिबिलिटी 100 फिट से भी कम रही। सुबह के समय कोहरे के कारण वाहन चालकों को सड़क पर हैडलाइट जलाकर रेंगते-रेंगते चलना पड़ा। रविवार की अपेक्षा सोमवार की सुबह सर्दी के न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। लोगों ने सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लिया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में गत 24 घंटो में कहीं-कहीं अति घना कोहरा दर्ज किया गया है। कोहरे के प्रभाव से अधिकतम तापमान में तीन से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मेघ-गर्जन बारिश की गतिविधियों में 8 और 9 जनवरी को बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया की आठ और नौ जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने व कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि की संभावना है। आगामी चार पांच दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुटाकर रख दी है। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग बार-बार चाय व गर्म पकवानों का सेवन कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
घना कोहरा छाने से न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज
ram