निवाई में खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार

ram

टोंक। जिले के निवाई थाना क्षैत्र में खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार थाना निवाई क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अति. पुलिस अधीक्षक टोंक मति सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी निवाई मृत्युन्जय मिश्रा के निर्देशन में थानाधिकारी निवाई हरिराम वर्मा के नेतृत्व में गठित विशेेष पुलिस टीम के उनि घासीलाल, हैड कांनि. गजराज, नीरज, कांनि. राधाकिशन एवं शंकर द्वारा कार्यवाही करते हुये कस्बा निवाई एवं बाईपास पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने के आरोपी कमलेश पुत्र छीतरमल माली (28) साल निवासी टोडी हरमाडा थाना हरमाडा जिला जयपुर हाल वनस्थली मोड़ निवाई को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि 14 मई को हरिनारायण पुत्र लादू गुर्जर निवासी रूणीजा थाना डबलाना जिला बून्दी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि 12 मई को मैं हरियाणा से ट्रक में गेंहू भरकर आया था, शाम होने व तुलाई नही होने के कारण निवाई बाईपास पर बालाजी रेस्टोरेन्ट के बाहर शाम के 7 बजे उक्त गाड़ी को होटल के बाहर खड़ी की थी तथा मेरे साथ 2 अन्य गाडिय़ों को भी खड़ी करके हम तीनों ड्राईवर केबिन में सो गये थे, सुबह करीब 6 बजे उठे तो मेरी गाड़ी में अज्ञात चोर ने करीब दो सौ लीटर डीजल चुरा लिया तथा दूसरी गाड़ी में से भी 300 लीटर डीजल चुरा लिया। उन्होने बताया कि दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर खड़ी गाडिय़ां से डीजल चुराने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश करने के लिए गठित की गई, विशेेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहनता से अवलोकन किया तथा पूर्व में चालानशुुदा आरोपीगणें से पूछताछ की गई। विशेष टीम द्वारा लगातार आसुचना संकलन कर आरोपी कमलेश माली को चिन्हित कर डिटेन किया जाकर उसे पूछताछ की गई, जिस पर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर आरोपी कमलेश माली के कब्जे से करीब 150 लीटर डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण तथा घटना में काम में ली गई कार को भी जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से ईलाका थाना चौमू से चोरी की हुई बिना नम्बरी अपाची मोटरसाईकिल भी जप्त की गई। थानाधिकारी वर्मा ने बताया कि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे हेतु गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *