खेतड़ी थाने में बैंक अधिकारियों व व्यापारियों की बैठक आयोजित

ram

खेतड़ी/ लोकमत। खेतड़ी क्षेत्र के समस्त थाना अधिकारी एवं बैंक अधिकारियों व व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक का आयोजन खेतड़ी थाने में बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक सतीश वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक सतीश कुमार वर्मा ने व्यापारियों व अधिकारियों को एटीएम पर हों रही चोरी व एटीएम तोड़ने की घटनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित व्यापार मंडल व बैंक अधिकारियों का आह्वान किया कि इस चोरी रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है जिन-जिन एटईएम पर गार्ड नहीं है उन पर रात्रि 8 बजे बाद में उनका शटर बंद कर दिया जाए तथा एटीएम के बाहर मुख्य द्वार को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगावे जावे तथा उपस्थित व्यापार मंडल से आह्वान किया कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए तथा कस्बे में गश्त के लिए निजी चौकीदार भी रखें पुलिस भी उनका सहयोग करेगी । वही बसई के व्यवसायी शेर सिंह टीबा ने सुझाव रखा की बसई हरियाणा सीमा से सटा गांव है यहां पर अपराधी आकर बेरोकटोक वारदात कर जाते हैं। पहले बसई में पुलिस चौकी हुआ करती उसको पुनः चालू करवाया जाए । इस अवसर पर बैठक में थानाधिकारी खेतड़ी आशाराम गुर्जर ,खेतड़ीनगर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ,बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव, मेहाड़ा राजवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक ,महामंत्री अमरचंद शर्मा व विद्याधर सैनी, उपाध्यक्ष महेंद्र पारीक व सुधीर गुप्ता, बैंक शाखा प्रबंधक हरिश चंद्र सोनी, सुरेंद्र कुमार , सुनील कुमार जैफ, जगमोहन गोठवाल, नेपाल सोलंकी,रोहिताश मेहाड़ा, शिव प्रकाश, रॉबिन यादव ,कर्मवीर सिंह शेखावत ,पंकज कुमार, राकेश भूरिया, सत्यवीर बबाई, संजय नालपुरिया सहित अनेक अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *