
झालावाड़ . सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितंबर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें पूरे प्रदेश के हजारों ब्राह्मण जनों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा द्वारा प्रत्येक जिले में पहुंचकर ब्राह्मण समाज के महासंगम कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो से पहुंचने के लिए आह्वान किया जा रहा है। इसी कड़ी में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा आज झालावाड़ पहुंचे, जहां एक निजी होटल में प्रेस वार्ता भी आयोजित की। इस दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के द्वारा महासंगम कार्यक्रम का पोस्टर के पोस्टर का भी विमोचन किया गया, तो वही महासंगम को लेकर ब्राह्मण समाज की मांगों से भी मीडिया को अवगत कराया गया
मीडिया से बात करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि आगामी 3 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले महासंगम को लेकर समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश की 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को महासंगम में आमंत्रित किया जा रहा है, जिसके लिए प्रत्येक जिले में उनकी टीम पहुंच रही है। महासंगम के माध्यम से ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजुट करने के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से भी समाज की ताकत को प्रदर्शित करने का मकसद रहेगा।
महासंगम के दौरान ब्राह्मण समाज के मुख्य एजेंडे में 14% आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम यूनिवर्सिटी की स्थापना, भगवान परशुराम की 111 फीट की प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, प्रमुख मांग है।