बालोतरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुलिस विभाग में आंखों के जांच का शिविर लगा 60 बाल वाहिनी वालों की आंखों की जांच की गई। आंखों की जांच पालीवाल आई हॉस्पिटल के डॉक्टर विकास पालीवाल आई स्पेशलिस्ट के द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कवरिया ने बताया कि नये साल की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इस वर्ष के सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम ‘परवाह’ है, जो सड़क पर एक-दूसरे की सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश है।
उक्त शिविर में पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी एवं पुलिस प्रशासन, कमलेश चौधरी, नैत्र सहायक नाहटा चिकित्सालय जिला अस्पताल बालोतरा उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चिकित्सा विभाग ने किया शिविर का आयोजन
ram


