जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को वार्ड नं. 87 में सफाई व्यवस्था का दौरा किया। इस दौरान महापौर ने आमजन से सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का फीडबैक लिया। जन समस्याओं को सुना तथा मौके पर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए। महापौर ने सभी मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया तथा नाला सफाई का निरीक्षण करते हुए नाले से बाहर पड़े मलबे को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। जोन उपायुक्त को उसे तुरंत उठवाने के निर्देश दिए। साथ ही महापौर ने संबंधित जोन उपायुक्त एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो इसके लिए लगातार फील्ड में जाएँ। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें, पायी गयी खामियों को दूर करें।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने वार्ड 87 में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
ram