मौलासर। मौलासर अंचल में खरीफ की फसल की बुवाई एवं बिजाई करने के एक पखवाड़े बाद में अंकुरित फसलें प्रायः सभी खेतों में लहलहाती हुई नजर आ रही हैं। किसानों ने अपने खेतों में मुंग मोठ ओर ग्वार वह दलहन तिलहन उत्पादन देने वाले चौमासा की फसलों की बुवाई कर ली है।अंचल सहित ग्रामीण क्षेत्र में किसान परिवार अब अंकुरित फसलें में से अनावश्यक रूप से उगे हुए घास और खरपतवार कों निराई गुड़ाई से हटाने में जूट गए हैं । पीपला का बास से किसान सीताराम व प्रभु राम रणंवा ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के साथ ही धरती पुत्र किसानों ने अच्छी बारिश होने पर अच्छी पैदावार के लिए समय के साथ बोई गई फसलें अब खेतों में बढ़ जाने पर किसान पारंपरिक तरीके से निनाण निकालने यानी निराई गुड़ाई करते हुए खेतों में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है ।

मौलासर : दलहन फसल का निनाण शुरू,अच्छी फसल से किसान खुशहाल
ram


