मौलासर। निकटवर्ती ग्राम बांसा में 5 दिन तक विधि विधान से पूजा आरती कर ढोल-नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाल कर गणेश जी की प्रतिमा का जल में विसर्जन किया गया गणेश विषर्जन से पहले डीजे पर नाचते हुए गली मोहल्ले में भ्रमण करवाया। इसी भांति निमोद में भी शोभायात्रा निकाली आज ‘गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से गाँव गूंज उठा। गाँव में आज पूरे दिन गणेश महोत्सव की धूम मची । सभी श्रद्धालुओं ने गणेश जी से मंगल कामना की।

मौलासर : ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ गणेश विसर्जन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे
ram