मौलासर। ग्राम बांसा में स्व शिवनारायण दमामी द्वारा बांसा के मुख्य बाजार में शिव मंदिर का निर्माण करवाया था।आज दमामी परिवार द्वारा पुष्कर राज तीर्थ स्थल से कावड़ लाकर भगवान शिव को बैंड बाजे के साथ जल अर्पित किया।दमामी परिवार का ग्रामीणों ने स्वागत किया।कावड़ यात्रा में राधेश्याम दमामी, शंकरलाल दमामी,ओमप्रकाश कुचामन, बाबूलाल पालड़ी, महावीर प्रसाद रसाल, बनवारी लाल जंजीला,प्रहलाद गेलासर,रतन लाल दमामी सहित महिला,बच्चे भी शामिल हुए।

मौलासर : दमामी परिवार ने पुष्कर से लाकर कावड़ चढ़ाई
ram


