बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनोज बाजपेयी नामचीन सितारों में शामिल हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को ‘एडल्ट स्टार’ कहे जाने से लेकर जातिवाद का शिकार होने तक के ढेरों घटनाएं बताईं।
एडल्ट स्टार कहे जाने पर भड़के मनोज
मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म की थी जिसका नाम फरेह था और वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी। उन्होंने बताया, ‘किसी ने उस फिल्म पर लिखा, ‘अब सत्या के भीखू मात्रे एडल्ट स्टार बन गए हैं’। किसी भी समीक्षक को इतना गंदा कहने का अधिकार नहीं है।
आप मेरी फिल्म को लेकर बोलो कि यह कैसे बनी है। मुझे एडल्ट स्टार कैसे बना सकते हैं? मैंने फिल्म में ऐसा कुछ नहीं किया कि आप मुझे ऐसा बोलो। अब मेरी फिल्मोग्राफी सभी को देखने के लिए मौजूद है आपको अपने उत्तर वहां मिल जाएंगे।”



