‘‘रसिया को नार बनाओ री रसिया’’ रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर फागोत्सव का आयोजन

ram

टोंक (हुक्मनामा समाचार)। भण्डारी परिवार के तत्वाधान में श्रीधाम पार्क प्लाजा सिटी में आयोजित फागोत्सव में श्रद्धा, भक्तिभाव एवं संगीत का अनूठा आनन्द बरसा। कार्यक्रम का प्रारम्भ अन्तर्राष्ट्रीय गायक कलाकार धनराज साहू ने गणेश वंदना से कर श्रोताओं को आनन्द विभोर कर दिया। तत्पश्चात प्रसिद्ध गायिका नम्रता करवा ने अपने जोशीले अंदाज में हनुमान एवं राधे-कृष्ण के भजनों पर श्रोताओं को आनन्दित किया। कार्यक्रम में हैदराबाद से आये प्रसिद्ध कथावाचक एवं भजन गायक अनिरुद्ध महाराज ने एक से बढ़ कर एक होली की रचनाये सुनाई । देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने जम कर नृत्य कर चंदन इत्र फूलों की होली खेलकर आनन्द लिया। इस मौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, बाबूलाल शर्मा, राजीव बंसल, एड. शैलेन्द्र गर्ग, सुनील बंसल, ब्रजमोहन अग्रवाल, कवि प्रदीप पंवार, सन्नी बंसल, मनीष बंसल, प्रवीण बंसल, राजू मूंदड़ा, रवि जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, राजीव सिंघल, दुर्गेश गुप्ता, डॉ. बी एल नामा, कुशल दासोत, एडवोकेट रामकिशन कहालिया, रामावतार सिंगोदिया, एंकर डी ड़ी मंगल, भगवान अजमेरा, डॉक्टर आशीष सिंघल, कार्तिक बम्ब, डॉक्टर राजेश मालपानी, ओमप्रकाश गुप्ता, पूनम गर्ग, ज्योति शर्मा, ज्योत्स्ना माहेश्वरी, चंद्रकांता अजमेरा, कुशल कहालिया, प्यारे लाल यादव, पवन बंसल, डॉक्टर गोपाल माहेश्वरी, विशाल मेहता, अक्षय बम्ब, आनंद भण्डारी, लोकेश जैन, रामअवतार गुर्जर, अमृत भण्डारी, राहुल जैन, ममता अग्रवाल, निर्मला मेहता, ऋचा सिंघल, वर्षा सिंघल, स्नेहा बम्ब, रेखा जैन, डॉक्टर गीता माहेश्वरी, उषा जैन, कुसुम विजय, अंजू कक्कड़, पूर्ति जैन, कमलेश गर्ग, सोनल सिंघल, दीप्ति गर्ग, करुणा सिंगोदिया, अनिता मूंदड़ा, सुनीता बंसल, मधु गोयल, मृदुला, रेखा कहालिया, रमा बंसल, अलका भण्डारी, सुरभी भण्डारी, राधिका भण्डारी, सुरभि मेहता, रिनिका बम्ब एवं देवेंद्री सैन सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओंं ने फागोत्सव का आनन्द लिया। समाज सेवी भगवान भण्डारी एवं अलका भण्डारी ने चंदन इत्र गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर सभी का अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *