जयपुर। राजस्थान सरकार ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, जिसके आयोजन में अब सिर्फ एक महीना बचा है, से जुड़ी तैयारियां और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके तहत मुख्य सचिव सुधांश पंत ने, पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) संजय अग्रवाल, और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा के साथ, शनिवार को समिट के आयोजन स्थल जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा, में कार्यक्रम के आयोजन और सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में 9-10-11 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य सचिव पंत ने कहा, “ ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2024 में अब बस एक महीना बचा है और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों को आखिरी रूप देने का समय आ गया है। यह समिट राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे सफल बनाकर राजस्थान को गौरवान्वित करें।” उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि इस समिट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों और सरकार के अन्य सहयोगी संगठनों को सुव्यवस्थित क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
इस बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल के लेआउट और जेईसीसी में यातायात और पार्किंग प्रबंधन के साथ-साथ प्रोटोकॉल और एस्कॉर्ट व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षा प्रबंधन जैसी तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा, समिट के उद्घाटन के मुख्य अतिथि से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की गई।इस आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और संभावित निवेशकों की उपस्थिति के मद्देनजर जयपुर को अपने बेहतरीन स्वरूप में प्रस्तुत करने के महत्व पर भी मुख्य सचिव पंत ने जोर दिया और इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को अपनी गतिविधियाँ सुव्यवस्थित करने और इस तीन दिवसीय प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए कहा।
इस बैठक के दौरान, समिट के लिए बनायी गयी यातायात और सुरक्षा पर कार्यात्मक समिति ने जेईसीसी, सीतापुरा में तैयारियों सहित अपने-अपने कार्यों की अद्यतन जानकारी प्रदान की और ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के सफल आयोजन के लिए हाल के महीनों में उठाए गए कदमों और प्राप्त प्रगति को साझा किया।इस अवसर पर जयपुर के पुलिस आयुक्त, उद्योग और वाणिज्य विभाग के आयुक्त, जयपुर के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, रीको के प्रबंध निदेशक सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) – जो इस समिट का नोडल विभाग है – की सहायता कर रहे कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), जो ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का समिट इंडस्ट्री पार्टनर है और अन्य सहयोगी संगठन भी उपस्थित थे।
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र में:
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। प्रदेश में निवेश हेतु राज्य सरकार ने अब तक विभिन्न कंपनियों के साथ 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके तहत मुंबई, दिल्ली, दक्षिण कोरिया, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सिंगापुर, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो, विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्री-समिट्स और जिला-स्तरीय समिट्स आयोजित किए जा चुके हैं।
इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन जैसे क्षेत्रों पर थीम-आधारित सत्र का आयोजन होगा, वहीं विभिन्न देशों के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।