झालावाड़। अभियान के तहत थानाधिकारी रटलाई व जिला विशेष टीम द्वारा संयुक्त रुप से नशे के सौदागरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दौराने गश्त गुरुमण्डी के पास कच्चे रास्ते से मादक पदार्थ तस्कर विष्णुप्रसाद दाँगी व हेमराज दाँगी को अवैध मादक पदार्थ गाँजा 12 किलोग्राम सहित गिरफ्तार करने में बडी सफलता अर्जित की है।अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 6,00,000 रुपये। अभियुक्तगण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उक्त मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त की जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोस्त एवं अन्य व्यक्तियों की सलिप्तता के बारे में अनुराधांन किया जा रहा है।

पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, 6,00,000 रुपये के गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
ram