खेतड़ी/लोकमत। खेतड़ी कस्बे में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार । राधेश्याम सैनी पुत्र मिठन लाल सैनी ने 7 मई 2023 को खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि मैं 7:15 पीएम से 8:00 पीएम के मध्य मैं और मेरी पत्नी मेरे पड़ोस में मेरे चचेरे भाई के घर पर सुंदरकांड पाठ के प्रोग्राम में चले गए थे पीछे से 5-6 चोर मेरे घर की छत के ऊपर से जाल को तोड़कर मेरे घर में घुस गए जो तीन कमरों की अलमारियों के ताले तोड़कर करीबन दस हजार रुपए के चांदी व सोने के जेवरात ले गए का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर थाना अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आस सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया व खेतड़ी कस्बा, खेतड़ी, पपुरना,बबाई,नीमकाथाना में लगे करीब 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया जाकर अज्ञात मुलजिमों को चिन्हित कर तलाश की गई । तलाशी के दौरान सद्दाम के स्कॉर्पियो गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में नजर आने पर सरगर्मी से तलाश की जाकर गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी सद्दाम व शाहिद आफरीदी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जप्त किया गया। मुल्जिम को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तत्पश्चात प्रकरण में शरीक मुल्जिम सचिन उर्फ लिलु को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर अभिरक्षा में भिजवाया गया । पुलिस टीम द्वारा मुख्य सरगना की तलाश की जा रही थी जिस पर पुलिस ने 20 जून को वारदात के मुख्य सरगना शाहरुख कसाई निवासी गावडी ,नीमकाथाना को नीमकाथाना में दबिश देकर दस्तयाब किया। नकबजनी के मुख्य सरगना शाहरुख से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है साथ ही प्रकरण में चोरी किया गया माल मशरूका बरामद किया जाएगा। पुलिस टीम में बनवारीलाल थाना अधिकारी खेतड़ी, देवेंद्र कुमार,धर्मवीर कॉन्स्टेबल ,महेश कुमार कॉन्स्टेबल मौजूद रहे।
खेतड़ी कस्बे में चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ram