टोंक । सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम शर्मा का टोंक आगमन पर प्रदेश मंत्री दिनेश शर्मा एवं जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा सहित महासभा के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम शर्मा ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं एवं समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 3 सितंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग में ब्राह्मण समाज का विराट महासंगम होने वाला है, जिसमें देश-प्रदेश की कई सामाजिक,राजनेतिक एहस्तियां शामिल होंगी। राधेश्याम शर्मा ने बताया कि महासंगम में मुख्यरूप से 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, पुजारी प्रोटेक्शन बिल पारित हो, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना, प्रदेश में ब्राह्मणों का राजनैतिक प्रतिनिधित्व बड़े सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जाएंगे। इस अवसर पर जयपुर पंकज शर्मा, रमेश शर्मा, जिला संयोजक बाबू लाल शर्मा, महामंत्री विष्णुदत्त खांडल, युवा अध्यक्ष विवेक शर्मा, संगठन महामंत्री विष्णु पारीक, प्रहलाद राय नीमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर, उपाध्याय रामस्वरूप पंचोली, गोविंद नारायण पुरोहित एवं महेश शर्मा आदि मौजूद थे।
जयपुर में 3 सितम्बर को होगा महासंगम-शर्मा
ram