बाड़मेर। लोकसभा आम चुनाव के अन्तर्गत बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से राजकीय महाविद्यालय में प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। जिसके लिए मतगणना एजेंटों का प्रवेश सुबह 5.30 से 7 बजे तक रहेगा। 7 बजे के बाद एजेंटों का प्रवेश अनुमत नहीं होगा।
मतगणना केंद्र पर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा शिव, गुड़ामालानी, बाड़मेर और पोस्टल बैलेट कक्ष संख्या 38 हेतु एजेंटों का का प्रवेश मार्ग एफसीआई गोदाम के सामने गेट नंबर 01 से रहेगा। इसी प्रकार विधानसभा बायतु, चौहटन, सिवाना, पचपदरा, पोस्टल बैलेट कक्ष संख्या 39 और ETPBS प्री काउंटिंग के मतगणना एजेंटों का प्रवेश कामधेनु पेट्रोल पंप के सामने, गेट नंबर 05 से रहेगा। साथ ही विधानसभा जैसलमेर के मतगणना एजेंट कामधेनु पेट्रोल पंप के सामने, गेट नंबर 06 से प्रवेश करेंगे।प्राधिकृत पास धारी मीडिया कर्मियों और ड्यूटी पर मतगणना कार्मिकों का प्रवेश मुख्य द्वार से रहेगा।


