जयपुर, कोटा सहित 6 जिलों में आज हल्की बारिश, अगले तीन दिन जारी रहेगा बरसात का दौर

ram

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर मानसून की एक्टविटी शुरू हो गई है। शनिवार देर शाम प्रतापगढ़, जयपुर, अजमेर अलवर समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ जिले के भीमसागर एरिया में 114 (4 इंच से ज्यादा) बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा बारां के छबड़ा, कोटा के रामंगजमंडी और प्रतापगढ़ जिले में भी भारी बारिश हुई। तेज बारिश के कारण कोटा, झालावाड़ एरिया में बरसाती नदियां फिर बहती नजर आईं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले कुछ घंटों के दौरान जयपुर, दौसा, अजमेर, कोटा, बारां, झालावाड़ समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य के पूर्वी हिस्सों के 11 जिलों में 23 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन जिलों में भी हुई बारिश
मौसम केन्द्र और जल संसाधन विभाग से जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, श्रीगंगानगर, धौलपुर, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, बारां, राजसमंद, झालावाड़ जिलों में बारिश हुई। जयपुर के गोपालपुरा, टोंक फाटक, मानसरोवर, श्याम नगर, जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर एरिया में रविवार सुबह 15-20 मिनट तक हुई हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी है।

बारिश नहीं होने से बीसलपुर बांध का गेज गिरा
पिछले महीने लगातार और अच्छी बारिश के कारण बीसलपुर बांध में भी पानी आवक हो रही थी। इसके कारण बांध का गेज बढ़कर 314.01 आरएल मीटर तक पहुंच गया था। अब पिछले डेढ़ सप्ताह से बारिश का दौर थमने से बांध में पानी की आवक रुक गई। इसके कारण बांध का गेज कम होकर 313.96 मीटर तक आ गया है।

अब आगे क्या?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़ता हुआ छत्तीसगढ़ तक आ गया है। ये सिस्टम अब धीरे-धीरे नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति में भी बदलाव हुआ है। ये नॉर्थ दिशा से थोड़ी खिसक कर दक्षिण की तरफ आ गई। ये वर्तमान में गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर से होकर लो-प्रेशर एरिया वाले हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इस सिस्टम का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 23 अगस्त बना रहेगा। इस दौरान अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक एरिया में बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि उदयपुर, सीकर, राजसमंद, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा एरिया में एक या दो दिन और हल्की बारिश होने की संभावना है।

अब तक 24 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो सामान्य से 24 फीसदी बरसात ज्यादा हो चुकी है। 1 जून से 20 अगस्त तक राज्य में औसत बारिश 321.4MM होती है जबकि इस बार 397.9MM बारिश हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अब भी बारिश सामान्य से कम ही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *