सीकर।भाजपा द्वारा चलो गांवों की ओर कार्यक्रम को लेकर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में भाजपा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां एवं योजनाओं को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचने का प्रयास सीकर भाजपा कर रही है रात्रि चौपाल के प्रभारी भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़ ब्राह्मण ने खंडेला की गुरारा ग्राम पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि चौपाल में संबोधित करते हुए ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। राजस्थान में भ्रष्टाचार, कुशासन एवं जंगलराज की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ग्रामवासियों को दिलाया तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीताकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की इस दौरान गुरारा ग्राम पंचायत सरपंच अर्जुनलाल शर्मा, हरसाराम कसाणा, गिरधारी, प्रभु, खेताराम , गंगूराम,मामराज गुर्जर,धुडाऱाम, संतूराम कुमावत, सीताराम, दुर्गाराम चौहान, झाबरमल, भींवाराम, बोदूराम जांगिड़, मुकेश चाहल्या सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चलो गांवों कि ओर कार्यक्रम में रात्रि चौपाल का आयोजन
ram