तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स (LKK) ने नेल्लई रॉयल किंग्स(NLR) को 104 रन से हराकर खिताब जीत लिया है। तिरुनेलवेली में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोवई किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल किंग्स की टीम महज 15 ओवर में 101 रन पर ही ऑल आउट हो गई। LKK के कप्तान शाहरुख खान ने पर्पल कैप और NLR के अजितेश गुरुस्वामी ने ऑरेंज कैप जीती।
सुरेश, मुकिलेश और अतीक उर रहमान ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोवई किंग्स को पहला झटका 9 रन पर लगा, टीम ने 31 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद सुरेश कुमार (57), यू मुकिलेश (51*) और अतीक उर रहमान (50) ने अर्धशतक लगाए और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। रॉयल किंग्स के लिए संदीप वॉरियर और एनएस हरीश ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मोहन प्रसाद को 1 विकेट मिला।
रॉयल किंग्स से कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 57 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट खो दिए थे। रॉयल किंग्स के लिए कप्तान अरुण कार्तिक ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। उनके अलावा लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश ने 22 और एम पोइयामोझी ने 19 रन बनाए। कोवई किंग्स की ओर से जे सुब्रमण्यन ने चार, शाहरुख खान ने तीन विकेट लिए। वहीं गौतम थमराई कन्नन, मणिमरन सिद्धार्थ, एम मोहम्मद का एक-एक विकेट मिला।
अजितेश को ऑरेंज और शाहरुख खान को पर्पल कैप मिला
TNPL 2023 सीजन में अजितेश गुरुस्वामी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें इसके लिए ऑरेंज मिली। उन्होंने 10 पारियों में 64.17 की औसत के साथ 385 रन बनाए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया। वहीं शाहरुख खान को पर्पल कैप मिली। शाहरुख ने 9 मैचों में 10.59 की औसत से 17 विकेट लिए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।