टोंक । कोतवाली पुलिस ने अपने घर वालो को बिना बताये अपने टोंक निवासी प्रेमी से शादी करने आई एक युवती को बरामद कर नागपुर पुलिस के हवाले किया गया। थानाधिकारी कोतवाली जितेन्द्र सिंह ने बताया कि घर वालों को बिना बताये नागपुर से टोंक आकर अपने टोंक निवासी प्रेमी से शादी की तैयारी कर करने की सूचना मिलने पर प्रेमी युगल को थाना कोतवाली लाया गया, जहां युवती के परिजनों को सूचना दिये जाने के पश्चात नागपुर पुलिस के साथ उसके परिजन टोंक पहुंचे, जहां युवती को नागपुर पुलिस के हवाले किया गया है। उन्होने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर निवासी एक युवती को टोंक के एक युवक से प्यार हो जाने पर वह घर वालों को बिना बताये टोंक निवासी अपने प्रेमी के पास आ पहुंची, जहां दोनों शादी करने की तैयारी में थे।
युवक-युवती अलग-अलग सम्प्रदाय से होने के संदेह पर किसी अज्ञात द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दिये जाने पर पुलिस ने नागपुर पुलिस एवं युवती के परिजनों को सूचना दी गई। सूूत्रों के अनुसार लडक़ी 2 मई को नागपुर से रवाना होकर रेल से जयपुर आ गई, जहां से टोंक निवासी प्रेमी युवक उसे टोंक ले आया, जहां विभिन्न जगहों पर रूककर दोनों कोर्ट में शादी करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन दोनों के विपरित धर्म होने का पता चलते ही अज्ञात द्वारा दी गई थाना कोतवाली को सूचना पर पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। सूचना दिये जाने पर बुधवार को नागपुर से पुलिस अधिकारी कल्याणी उमनाई के नेतृत्व में आई पुलिस टीम व युवती के परिजनों को हवाले कर दिया गया, जिसे लेकर नागपुर पुलिस टोंक से नागपुर के लिये रवाना हो गई है। ज्ञात रहे कि लडक़ी के पिता ने लडक़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां थाने में दर्ज करा रखी थी।