दौसा – दौसा कोतवाली ,पुलिस सदर थाना व अभय कमांड की संयुक्त कार्रवाई करते हुए दौसा शहर में बढ़ रही बाईक चोरी की वारदात में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोतवाल लालसिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रामअवतार पुत्र लल्लू राम जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी भोजवाड़ा थाना कोलवा जिला दौसा को कस्बा दौसा से गिरफ्तार कर कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त ने दौसा शहर से 5 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूल की है।
बाकी दो अन्य बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त से अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया कि अभय कमांड दौसा की टीम द्वारा अभियुक्त के सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर अभियुक्त के जाने का रास्ता तत्काल कोतवाली व सदर थाना टीम को उपलब्ध कराने के कारण अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी संभव थी।
गठीत टीम :-
हरिसिंह सउनि पुलिस थाना कोतवाली दौसा, मिश्रीलाल सउनि थाना कोतवाली दौसा , धर्मेन्द्र कानि थाना कोतवाली दौसा, कृष्णावतार कानि थाना कोतवाली दौसा, मीठालाल कानि थाना कोतवाली दौसा ,महेश कानि थाना कोतवाली दौसा,हरलाल कानि थाना कोतवाली दौसा, अभय कमाण्ड दौसा की टीम, पुलिस थाना सदर दौसा की टीम शामिल रही।
गिरफ्तार द्वारा कबूली गई वारदाते:-
1. दिनांक 26.04.2023 को मोटर साईकिल नं. आरजे 06 जेएस 2530 को एयू स्मॉल फाइनेन्स
बैंक के पास चोरी की गई।
2. दिनांक 30.04.2023 को मोटर साईकिल नं. आरजे 29 एसवी 7153 को डॉ. आरडी मीना के मकान के सामने से चोरी की गई।
3. दिनांक 03.05.2023 को मोटर साईकिल नं. आरजे 20 एसवी 1763 को वृन्दावन लॉन के सामने से चोरी की गई।
4. एक डेड माह पूर्व एक मोटर साईकिल डॉ. एसके मीना के मकान के बाहर से चोरी की गई। 6. एक माह पूर्व एक मोटर साईकिल सरकारी अस्पताल दौसा से चोरी की गई।