कोटपुतली-बहरोड़ : राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए कोटपुतली-बहरोड़ जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ram

जयपुर। राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को कोटपुतली के राजकीय एलबीएस महाविद्यालय से विधानसभा वार 4 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास रथों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी घर घर तक पहुचेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार आमजन के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को अपने कामों का रिपार्ट कार्ड दें। इसीलिए सरकार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अपने सुशासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि विकास रथ हर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इन जनल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की इस पहल का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से अपने सुझाव दें। राज्य सरकार इन सुझावों को आगामी बजट में समाहित करेगी।

दो साल में पूरे किए 70 प्रतिशत वादे-
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो काम पांच साल में पूरे करने का वादा किया था उनमें से 70 प्रतिशत कार्य केवल दो वर्ष में ही पूरे किए जा चुके हैं। सरकार ने राज्य की प्राथमिकताओं को समझते हुए पानी- बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। किसान को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनाया है तथा ऊर्जा में किए गए नवाचारों से अब प्रदेश के 22 जिलों में दिन में बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चहुँओर विकास गति पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गत 2 वर्षों में लगभग 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 70 लाख जरूरतमंदों को जोड़ा गया है। साथ ही, गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर मिल रहा है। वहीं, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को 1.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की डबल इंजन सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना के तहत अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का उजियारा पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कोटपुतली बहरोड़ जिले ने भी पकड़ी विकास की राह
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों में कोटपूतली-बहरोड़ जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है, जिले में कृषि एवं किसान कल्याण के तहत तारबंदी योजना में 2 लाख 27 हजार मीटर तारबंदी पूरी की गई। निःशुल्क मिनिकिट वितरण योजना में 97 हजार 480 मिनिकिट वितरित किए गए। पीएम-कुसुम योजना में 257 सौर पम्प स्थापित किए गए, सूर्यघर योजना के अंतर्गत 751 घरों की छतों पर 2,334 किलोवाट क्षमता के संयंत्र लगाए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय बागवानी मिशन में 50 हैक्टेयर में नए बगीचे विकसित किए गए। ग्रामीण विकास और जल प्रबंधन के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.1 में 947 कार्य पूर्ण किए गए और 1,563.10 लाख रुपये व्यय किए गए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारीगण और आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *