बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़ जिला विशेषाधिकारी शुभम चौधरी ने गुरूवार को बहरोड़ पंचायत समिति में लगाये स्थाई कैंप और ग्राम पंचायत मॉचल में शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से शिविर की योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया। एसडीएम सचिन यादव, विकास अधिकारी अनीता यादव और संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी हासिल की। अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाने वाले महंगाई राहत कैंप शिविर का अच्छे से प्रचार प्रसार करें, ताकि जो पात्र लोग हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ दिलाया जा सके। जिले का काम तेजी से चल रहा है। जिला विशेषाधिकारी शुभम चौधरी ने जिले को लेकर कहा कि इसका काम लगातार चल रहा है। जल्द ही कोटपूतली-बहरोड़ जिले को लेकर काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने उनसे कहा कि महत्वपूर्ण विभागों में कार्यालय बहरोड़ में खोले जाएं ताकि यहां के लोगों को भी लाभ मिल जाए। निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कोटपूतली-बहरोड़ जिला विशेषाधिकारी ने शिविरों का निरीक्षण किया
ram