रेलवे कर्मचारी की सनसनीखेज हत्या का कोटा पुलिस ने किया खुलासा, 5 को गिरफ्तार

ram

कोटा। कोटा में रेलवे काॅलोनी थाना पुलिस ने बुधवार रात को क्वार्टर में सो रहे रेलवे कर्मचारी की आधी रात को गले में चाकू मारकर हत्या कर देने की वारदात की घटना का खुलासा कर 05 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है। सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया की गुरुवार को न्यू रेलवे काॅलोनी में रेलवे कर्मचारी की हत्या की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रेलवे काॅलोनी पंकज आईपीएस (प्रो.) मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। केशवरायपाटन निवासी 35 वर्षीय शंभुलाल रेलवे वर्कशॉप में नौकरी करता था। रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में पत्नी व दो बेटे भी साथ रहते थे। बुधवार रात शंभु लाल अपने कमरे में सोया हुआ था। करीब 2.30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने शंभुलाल के क्वार्टर में घुसकर शंभु के गले पर चाकू से वार किया। हड़बड़ाहट में शंभुलाल उठा और बेटे को भी हाथ लगाकर जगाया तब तक बदमाश पीछे के रास्ते से भाग गये। शंभुलाल ने गेट तक पीछा किया लेकिन गले की नस कट जाने से खून ज्यादा बहने के कारण वह बेहोश हो गया। शोर सुनकर परिजन व कॉलोनी वाले भी एकत्र हो गए। ज्यादा खून निकलने से शंभुलाल की मौत हो गई। इस पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का थाना रेलवे काॅलोनी पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मृतक शंभुलाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *