कोटा : पीएम किसान उत्सव दिवस, कोटा में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय समारोह से जुड़े किसान

ram

– कोटा जिले में 1,39,425 किसानों को 27.88 लाख की राशि हस्तांतरित
कोटा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी की गई। इससे 9.70 करोड किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत 20 हजार 500 करोड से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। देश भर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। राजस्थान के लगभग 76 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 600 करोड़ रूपये से अधिक की राशि बैक खातों मे हस्तांतरित की गई।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डीबीटी से किया राशि हस्तांतरण- पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया जहां मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को सम्मान निधि एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया। जिला प्रशासन कोटा द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, कोटा के सभागार में पीएम – किसान उत्सव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरु डॉ अभय कुमार व्यास, कोटा डेयरी के अध्यक्ष चौन सिंह राठौड़, कृषि, उद्यानिकी, डीओआईटी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। केसीसीबी के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल ने बताया कि कोटा जिले में 1,39,425 किसानों को 27.88 लाख की राशि हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की सभी किश्त लगातार प्राप्त करने वाले लाभार्थी किसानों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *