कोटा : ग्रामीण विकास योजनाओं को गति दें, जिले की रैंकिंग अव्वल रखें – जिला कलक्टर

ram

– ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा
कोटा। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों में गति लाकर उन्हें पूर्णता दी जाए ताकि योजनाएं धरातल पर उतर सकें। जिले की विभिन्न योजनाओं में अच्छी रैंकिंग रहे। जिला कलक्टर ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। जिन योजनाओं में धीमी गति पाई गई या उपलब्धियां लक्ष्य से दूर पाई गई, उनमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के तुरंत बाद नरेगा अंतर्गत कराए जाने वाले पीएम आवास एवं अन्य कार्यों के लिए मस्टरोल जारी करें और गति के साथ उन्हें पूर्णता दें ताकि श्रमिकों को रोजगार मिल सके और लक्ष्य प्राप्त किये जा सकें। सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए इनमें अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय एवं अन्य पुराने भवनों में चल रहे मरम्मत कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें और गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। बैठक में पं दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, मुख्यमंत्री नवाचार निधि, सीएसआर फंड योजना, माडा,पीएम आदर्श ग्राम योजना, स्वामित्व योजना, मिनी सचिवालय, ओपन जिम आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। अटल ज्ञान केन्द्रों को शीघ्र ही धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि घर घर कचरा संग्रहण योजना के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए। ओडीएफ प्लस सहित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों के त्वरित निस्तारण के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, एसीईओ हर्षित वर्मा एवं मजहर इमाम, सभी उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *