– राजकीय बालिका गृह की 6 बालिकाओं ने कोटा योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2025 में हासिल किए उत्कृष्ट स्थान
कोटा। RYSA सोसाइटी द्वारा आयोजित छठी कोटा योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2025 में राजकीय बालिका गृह की छह बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए। सब-जूनियर ग्रुप में दो बालिकाओं ने भाग लिया, जिनमें से एक बालिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं जूनियर ग्रुप में चार बालिकाओं ने भाग लेकर क्रमशः प्रथम, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संचेतन संस्था की श्रीमती भारती गौड़ द्वारा राजकीय बालिका गृह एवं नारी निकेतन की बालिकाओं को योग प्रतियोगिता में भाग दिलवाया गया और उन्हें प्रतियोगिता की विशेष तैयारी भी करवाई गई। राजकीय बालिका गृह की अधीक्षक श्रीमती अंशुल मेहंदीरत्ता ने जानकारी दी कि पिछले कई वर्षों से यहां की बालिकाएं योगासन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और विभिन्न स्तरों पर स्थान प्राप्त कर रही हैं। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर बाल कल्याण समिति, सहायक निदेशक श्री रामराज मीणा एवं संरक्षण अधिकारी श्री दिनेश शर्मा ने बालिकाओं को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटने हेतु प्रोत्साहित किया।

कोटा की बालिकाओं ने योगासन स्पर्धा में दिखाया दमखम, राज्य स्तर के लिए होंगी तैयार
ram


