कोटा। वित्त मंत्रालय एवं बैंकिंग तिमाही बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना में, लाडपुरा ब्लॉक के ग्राम खेड़ा रामपुर में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जन सुरक्षा एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप कौर द्वारा किया गया। वित्तीय साक्षरता केंद्र के सेंटर मैनेजर प्रहलाद कुमार ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं के लाभ एवं संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर आरजी बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल भाटिया ने भी भागीदारी निभाई और ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं व सुविधाओं से अवगत कराया।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बैंकिंग योजनाओं के प्रति उत्साहपूर्वक रुचि दिखाई।

कोटा : खेड़ा रामपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर, ग्रामीणों को दी गई जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी
ram


